नई दिल्ली: टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को अपने जियो ग्राहकों के लिए नए आकर्षक ऑफर पेश किए हैं. इसके तहत मुकेश अंबानी ने एक नया प्राइम ऑफर पेश किया है. इस ऑफर की अवधि एक मार्च से 31 मार्च, 2017 तक होगी. इस प्रस्तावित अवधि के भीतर मेंबरशिप लेने वाले मौजूदा और नए ग्राहकों को केवल एक बार एकमुश्त 99 रुपये की फीस देनी होगी. इससे वह इस नए प्लान प्राइम ऑफर के मेंबर बन जाएंगे.
उसके बाद एक अप्रैल से अगले 31 मार्च, 2018 तक यानी एक साल तक उनको इस ऑफर के तहत 303 रुपये के मासिक कीमत पर अनलिमिटेड डाटा, वॉयस एवं मीडिया सर्विसेज मिलेंगी. यानी एक मोटे अनुमान के मुताबिक एक अप्रैल से प्रतिदिन लगभग 10 रुपये की कीमत पर जियो की अनलिमिटेड सुविधाएं मिलेंगी.
जियो से जुड़े एलान और मुख्य बातें
31 मार्च के बाद सभी वॉयस कॉल फ्री.
जियो से जियो कॉलिंग लाइफटाइम फ्री.
हर प्लान में 20 फीसदी ज्यादा डेटा मिलेगा.
जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉयस कॉल होते हैं.
जियो ने डाटा यूज के मामले में अमेरिका को पछाड़ा.
हर रोज हम जियो को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत में इस समय मोबाइल डेटा की खपत दुनिया में पहले नंबर पर है.
मोबाइल वीडियो नेटवर्क के मामले में जियो ने कई कीर्तिमान बनाए हैं.
भारत के लोगों ने रोज 100 करोड़ गीगा बाइट्स डाटा का यूज किया है.
सिर्फ छह महीने में भारत ने डिजिटलाइजेशन को तेजी से अपनाया है.
जियो यूजर्स रोजाना 5.5 करोड़ जीबी डेटा केवल वीडियो देखने के लिए करते हैं.
हाल ही में रिलायंस जियो ने सबसे तेजी से 10 करोड़ कनेक्शन देने का रिकॉर्ड बनाया है.