पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुम्बई से ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ परियोजना का उद्घाटन किया.
इसके साथ ही ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटिशन’ के पहले चरण में चुने गए इन 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजनाओं का कार्यान्वयन आरंभ हुआ. आज ही के दिन अन्य स्मार्ट सिटीज में लगभग 1,770 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 69 ऐसी परियोजनाएं भी प्रारंभ की गयी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने की.
इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी उपस्थित रहे.