नौसेना के जहाज भी लाएंगे ऑक्सीजन कंटेनर, ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च

नौसेना के जहाज भी लाएंगे ऑक्सीजन कंटेनर, ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च

नई दिल्ली: ​भारतीय नौसेना ने कोविड संकट के दौरान ​’​ऑक्सीजन एक्सप्रेस​’​ को बढ़ाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु​-​II लॉन्च किया​ है​​ मिशन ​पर ​तैनात ​किये जाने वाले ​युद्धपोत लिक्विड ​​ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर और उससे जुड़े मेडिकल उपकरण की शिपमेंट का काम करेंगे।​ इसी अभियान के तहत नौसेना के दो जहाज ​बहरीन के मनामा ​बंदरगाह ​पहुंच चुके हैं जो ऑक्सीजन​ लेकर मुंबई ​लौटेंगे​​ ​​आईएनएस ​जलाश्व को ​​बैंकॉक और ​​आईएनएस ऐरावत ​को ​​​सिंगापुर तक इसी तरह के ​​मिशन ​पर भेजा गया है।​​
 
​नौसेना प्रवक्ता विवेक मधवाल ने बताया कि देश में ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए चल रहे राष्ट्रीय मिशन ​’​ऑक्सीजन एक्सप्रेस​’​ को बढ़ाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च किया गया है। इस मिशन के तहत भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को तरल ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर और संबंधित चिकित्सा उपकरणों को देश भर में लाने-ले जाने के लिए तैनात किया जायेगा। इसी क्रम में नौसेना के जहाज आईएनएस कोलकाता और आईएनएस तलवार 40​ मीट्रिक टन तरल ​​ऑक्सीजन​ लेने के लिए ​​बहरीन के मनामा ​बंदरगाह ​पहुंच चुके हैं जो ऑक्सीजन​ लेकर मुंबई ​लौटेंगे​​ इसी तरह आईएनएस ​जलाश्व को बैंकॉक और आईएनएस ऐरावत ​को ​सिंगापुर तक इसी तरह के मिशन ​पर भेजा गया है।
 
नौसेना प्रवक्ता ​ने बताया कि कोविड की पहली लहर के दौरान भी नौसेना ने पिछले साल ​’​वंदे भारत मिशन​’​ के हिस्से के रूप में ​​ऑपरेशन समुद्र सेतु का शुभारंभ किया था​​ भारतीय नौसैनिक ​के ​जहाजों जलाश्व, ऐरावत, शार्दुल और मगर ने 55 दिनों के ऑपरेशन के दौरान 23 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान मालदीव से 2386, श्रीलंका से 686 और इस्लामिक गणराज्य ईरान से 920 नागरिकों को स्वदेश लाया गया​ था। ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु‘ विदेशों से 3,992 भारतीय नागरिकों को वापस लाने के बाद समाप्त कर दिया गया ​था। ​अब फिर जब कोविड की दूसरी लहर के दौरान देश को ऑक्सीजन ​की जरूरत है तो ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च किया गया है।​​  
 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें