पुडुचेरी में एम रंगासामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पुडुचेरी में एम रंगासामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पुडुचेरी: ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के प्रमुख एन.रंगासामी ने शुक्रवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। कार्यवाहक राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने एन रंगासामी को मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। रंगासामी ने चौथी बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 में एन रंगास्वामी की पार्टी एआईएनआरसी ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें गठबंधन को बहुमत (16 सीटें) हासिल हुई। विधानसभा चुनाव में एआईएनआरसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसे 10 सीटों पर जीत मिली, जबकि भाजपा को 6 सीटें मिली है। इस चुनाव में छह निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं। विपक्ष में द्रमुक को छह और कांग्रेस ने दो सीटों पर ही जीत दर्ज की है।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें