चेन्नई: तमिलनाडु के थेनी जिले के जंगलों में रविवार शाम लगी भीषण आग में करीब 20 छात्र फंस गए हैं. छात्र उस वक्त आग में फंस गए जब वह कुरंगनी पहाड़ियों पर ट्रेकिंग कर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई के 30 छात्र ट्रेकिंग के लिए गए थे और उन्होंने न तो पुलिस से इजाजत ली थी और न ही वन विभाग से.’ पुलिस ने बताया कि स्थानीय आदिवासी लोग और वन विभाग के लोग छात्रों तक पहुंच गए हैं.
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के अनुरोध पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय वासयुसेना को छात्रों के राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं. रक्षा मंत्री ने बताया कि दक्षिणी कमांड थेनी के कलक्टर के साथ संपर्क में है. निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘मैंने जिला कलक्टर से बात की, उन्होंने बताया कि 10-15 छात्रों को बचा लिया गया है. वो लोग पहाड़ी से नीचे आ रहे हैं.’