BJP ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, डॉ अनिल जैन समेत 18 नाम शामिल

BJP ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, डॉ अनिल जैन समेत 18 नाम शामिल

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. भाजपा के चुनाव समिति ने 18 नामों को सूची जारी की है जिनमे उत्तर प्रदेश से डॉ अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और अशोक वाजपेयी समेत सात लोगों के नाम है. वहीं राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा, महाराष्ट्र से नारायण राणे का नाम शामिल किया गया है. इसमें सरोज पांडेय को छत्तीसगढ़ से और अनिल बलूनी को उत्तराखंड से राज्यसभा का टिकट दिया गया है.

इनके अलावा इन 18 नामों की सूची में राजस्थान से मदन लाल सैनी, महाराष्ट्र से वी मुरलीधरन, हरियाणा से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी को मौका मिला है. वहीं, उत्तर प्रदेश से अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया गया है. कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर और झारखंड से समीर उरांव को टिकट दिया गया है.

यहाँ देखे लिस्ट

 

File Photo

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें