नये वर्ष का जश्न मानाने इंडिया गेट पर जमा हुए लगभग 1 लाख लोग

नये वर्ष का जश्न मानाने इंडिया गेट पर जमा हुए लगभग 1 लाख लोग

नई दिल्ली: नये साल के मौके पर जश्‍न मनाने के लिए दिल्‍ली में इंडिया गेट पर करीब 1 लाख लोग इकट्ठे हो गये जिसकी वजह से खासा जाम लग गया. स्थिति इतनी खराब हो गयी कि पार्किंग को लेकर दिक्कतें खड़ी हो गयीं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. इस भारी अव्यवस्था के चलते पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि लोग इस रूट से न जाये ताकि परेशानी से बच सकें.

इस अव्यवस्था के चलते प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठने लगे हैं हालांकि प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस के करीब 50 जवान वहां तैनात किए गए हैं. भारी जाम को देखते हुए आईटीओ से मंडी हॉउस जाने वाली रोड को पुलिस ने बन्द कर दिया है.

कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, इंडिया गेट, आईटीओ, नई दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्तों में भारी जाम है. वहीं गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्रद्धालुओं के चलते आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग और जीपीओ पर भी काफी ट्रेफिेक है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें