तरैया: थाना क्षेत्र के चंचलिया दियारा इलाके में रविवार को दोपहर बाद तरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दियारा क्षेत्र के चंचलिया गांव में झाड़ी में छुपा कर रखे गये 56 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नया साल के जश्न मनाने वालों के बीच शराब बेचने के लिये भलुआ नकटा निवासी सुरेश राय शराब का बड़ा खेप झाड़ी में छुपा कर रखा है. छापेमारी की गई जिसमें 56 कार्टून में रखा 493 लीटर ऑफिसर चॉइस ब्लू शराब बरामद हुआ.
इस प्रकार तरैया थाना पुलिस को वर्ष 2017 के अंतिम दिन बड़ी सफलता हाथ लगी. वहीं अवैध कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेरने में पुलिस की इस कामयाबी की क्षेत्र में चर्चा हो रही है.