आज आधी रात के बाद से नही चलेंगे 500 रूपये के पुराने नोट

नई दिल्ली: गुरुवार के मध्यरात्री से 500 रुपये के पुराने नोट का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो जाएगा. लेकिन अगर आपके पास 500 के नोट हैं तो घबराएं नहीं, ये नोट बैंक में जमा किए जा सकते हैं. अब तक अस्पताल, पेट्रोल पंप, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे यात्रा में 500 के पुराने नोट चल रहे थे, लेकिन गुरुवार रात 12 बजे के बाद से ये पूरी तरह अमान्य हो जाएंगे.

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया कि 500 रुपये के पुराने नोट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से बंद हो जाएंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पुराने 500 रुपये के नोट के उपयोग को लेकर मिली छूट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से समाप्त हो जाएगी.

बता दें कि अभी तक 500 रुपये के पुराने नोट दवा की दुकानों और जन-उपयोगी सेवाओं के भुगतान करने के लिए मान्य थे. इसके अलावा, 500 के पुराने नोट सरकारी पेट्रोल पंप, सरकारी बसों, मेडिकल स्टोर, बिजली का बिल जमा करने में, सहकारी स्टोर, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर टिकट और पास बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे.

0Shares
A valid URL was not provided.