लापता विमान एएन-32 के तलाश के लिए भारत ने अमेरिका से मांगी मदद

लापता विमान एएन-32 के तलाश के लिए भारत ने अमेरिका से मांगी मदद

नई दिल्ली: वायुसेना के विमान एएन-32 को लापता हुए एक हफ्ता से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अबतक इसका कोई सुराग नहीं मिला है. भारत सरकार ने विमान की तलाश के लिए अब अमेरिका से मदद मांगी है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने एएन-32 की सैटेलाइट इमेजिंग के लिए अमेरिका से मदद मांगी है. अमेरिकी रक्षा बलों से इस बात की मदद मांगी जा रही है कि क्या उनके उपग्रहों ने 22 जुलाई को कुछ सिग्नल पकड़े थे. 22 जुलाई को ही 29 लोगों को ले जा रहा यह विमान लापता हुआ था.

बता दें कि बीती 22 जुलाई को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जा रहा एयरफोर्स का एक विमान AN-32 लापता हो गया. विमान में 29 लोग सवार थे. इसे ढूंढने के लिए एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड का सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक खोजी टीमों को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें