पटना: सूबे में बाढ़ के बढ़ते प्रकोप ने अब 10 जिलों को अपने चपेट में ले लिया है. बाढ़ के प्रकोप से किशनगंज और पूर्णिया जिलों की हालत सबसे नाजुक हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल और गोपालगंज शामिल है. जिनके 49 प्रखंड के 1 हजार 630 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के चपेट में आने से राज्य में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है.
बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. राज्य के 49 प्रखंडों के 1630 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और करीब 18 लाख की आबादी बाढ़ के पानी से घिरी है. सरकार ने 357 कैम्प लगाए हैं जिनमें 1.36 लाख लोग रहने को विवश हैं. बाढ़ से प्रभावित इलाको में राहत के लिए सूखा फ़ूड के पैकेट बांटे गए गए हैं.