New Delhi : रेल विभाग द्वारा सीट रिजर्वेशन के दौरान सोने के समय में बदलाव किया है.रेलवे का यह नया फैसला यात्रा के दौरान आपको थोड़ा परेशान कर सकता है.
ट्रेन में यात्रियों के सोने को लेकर होने वाले झगड़ों को देखते हुए रेलवे ने आरक्षित सीटों पर यात्रियों के सोने के समय में एक घंटे की कमी कर दी है.
अब यात्री ट्रेन में अपने बर्थ (सीट) पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं. बाकी समय यात्रियों को दूसरे यात्रियों को भी बैठने के लिए जगह देनी होगा.
इसके पूर्व में यात्रियों को सोने के लिए रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक का समय मिलता था.लेकिन अब रेलवे ने इसमें एक घंटे कम कर दिए है.
ट्रेन में कई यात्री ऐसे होते हैं जिनके पास कन्फर्म आरक्षित टिकट नहीं होता.ऐसे में जिन यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल जाती है वो दूसरे यात्रियों को अपने सीट पर बैठने नहीं देना चाहते.इस वजह से आए दिन ट्रेन में यात्रियों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है.