15 दिसंबर तक पेट्रोल पंपों, अस्पताल आदि में चलेगा 500 का पुराना नोट

नई दिल्ली: नोटबंदी के चलते परेशान हो रहे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने कुछ राहतभरा ऐलान किया है. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि 500 और एक हजार के पुराने नोट अब बैंकों और पोस्ट ऑफिस में नहीं बदले जा सकेंगे. लेकिन 500 के पुराने नोट से कुछ जरूरी भुगतान अब भी किए जा सकते हैं.

सरकार का कहना है कि एक हजार के नोट अब इस्तेमाल नहीं होंगे लेकिन 500 रुपये के नोट को 15 दिसंबर तक कुछ जरूरी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. सरकार ने कहा है कि केंद्रीय स्कूलों, राज्यों के सरकारी स्कूलों, नगर निगम और नगर पालिका के स्कूलों में 2000 रुपये तक की फीस पुराने नोटों से जमा कराई जा सकती है. ऐसा 15 दिसंबर तक किया जा सकता है. मेट्रो, रेलवे, सरकारी बसों, पेट्रोल पंपों और सरकारी अस्पतालों में भी 15 दिसंबर तक पुराने नोट चलाए जा सकते हैं. 1000 के नोट अब केवल बैंक में जमा किये जा सकेंगे.  

0Shares
A valid URL was not provided.