राहत: कोरोना के नए मामले घटे, 24 घंटे में 67 हजार नए मरीज

राहत: कोरोना के नए मामले घटे, 24 घंटे में 67 हजार नए मरीज

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 597 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या एक लाख, 80 हजार, 456 रही। हालांकि, इस अवधि में 1188 संक्रमितों की मौत हो गई।

मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 08 लाख , 40 हजार, 658 है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 96.46 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 09 लाख, 94 हजार 891 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 5.02 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13 लाख, 46 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 74 करोड़, 29 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें