केरल में बड़ा विमान हादसा, हादसे में 2 पायलट समेत 15 लोगों की मौत

केरल में बड़ा विमान हादसा, हादसे में 2 पायलट समेत 15 लोगों की मौत

New Delhi: केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 184 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे में दोनों पाटलट की मौत हो गई है.

एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 यात्री सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

2 पायलट समेत 15 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल है.

MEA helplines are open 24×7:

📞 1800 118 797
📞 +91 11 23012113
📞+91 11 23014104
📞+91 11 23017905
Fax: +91 11 23018158

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें