दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई है. इमरजेंसी वार्ड की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी लैब के पास बीसी ब्लॉक के तारों में आग लग गई. दमकल विभाग के कर्मचारी 35 गाड़ियों के साथ मौके पर आग बुझाने में जुट गए हैं. आग लगने के बाद इमरजेंसी वॉर्ड को बंद कर दिया गया है.
इमरजेंसी वॉर्ड के मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मौके पर ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद अन्य लोगों को धुंए से बचाने के लिए हटा लिया गया है. इमरजेंसी वार्ड में बिजली सप्लाई को रोक दिया गया है.
एम्स के जिस पीसी ब्लॉक में आग लगी है, वह मरीजों के रहने वाला क्षेत्र नहीं है. इस क्षेत्र में डॉक्टरों के बहुत से कमरे और रिसर्च लैब स्थित है. मरीजों को इस वार्ड से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है. फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें लैंडलाइन नंबर पर लगभग 5 बजे फोन आया कि एम्स में आग लग गई है. तुरंत ही दमकल विभाग की 22 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया.