केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी के साथ मिलेगा पूरा एरियर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों लागु करने के बाद अब कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी के साथ पूरा बकाया राशि अगस्त की तनख्वाह के साथ देने का ऐलान किया है.

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू जनवरी से होंगी. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त महीने का वेतन और साथ में जनवरी से जुलाई तक का वेतन बढ़ोतरी की बाकी रकम भुगतान किया जाएगा.

वित्त मंत्रालय इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके बाद कुछ मसलों पर कर्मचारी संगठनों और सरकार में बातचीत हुई, और फिर वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने के वेतन के साथ बाकी राशि भी देने का ऐलान कर दिया.

गौरतलब है कि कैबिनेट ने 29 जून को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी. सातवें वेतन आयोग का करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 53 लाख पेंशनधारियों को लाभ होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.