New Delhi: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड पर अपने तल्ख बयानों से अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रधान की गयी है.
दरअसल हाल के दिनों में ट्विटर पर उनके और शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ जुबानी जंग तेज़ हो गयी थी. जिसके बाद संजय राउत ने उन्हें महाराष्ट्र ना आने की सलाह दी थी. वही अभिनेत्री कंगना रनौत ने 9 सितम्बर को मुंबई जाने का ऐलान करते हुए चुनौती दे दी थी.
Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट कर गृह मंत्री का आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि “ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं
@AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद”
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद 🙏 https://t.co/VSbZMG66LT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020