जदयू के ‘निश्चय संवाद’ को नीतीश कुमार ने किया संबोधित

जदयू के ‘निश्चय संवाद’ को नीतीश कुमार ने किया संबोधित

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने भी अब वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘निश्चिय संवाद’ को संबोधित किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना का जो दौर चला उस पर मार्च से हम लोगों ने ध्यान देना शुरू कर दिया था. सब लोगों को सचेत रहना चाहिए. लॉकडाउन में हमने लोगों को प्रेरित किया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक-1 शुरू हुआ. एक-एक चीज पर हम लोगों ने ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में आईसीयू बेड हैं, अस्पताल हर स्थिति के तैयार हैं. मेडिकल किट, डॉक्टर से परामर्श सुविधा, काल सेंटर के माध्यम से भी लोगों को परामर्श दिया जाता है. कोरोना से अगर किसी की मृत्यु होती है तो राज्य सरकार ने 4 लाख रुपये की मदद का प्रावधान किया है.

देखिये क्या कहा नीतीश कुमार ने

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें