IIFA Award: ‘बजरंगी भाईजान’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, रणवीर को बेस्ट एक्टर और दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

IIFA Award: ‘बजरंगी भाईजान’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, रणवीर को बेस्ट एक्टर और दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

नई दिल्ली: स्पेन के मेड्रिड में आयोजित ‘IIFA Award 2016’ में सलमान खान द्वारा अभिनीत और कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘पिकू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणवीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

प्रियंका चोपड़ा को इस साल के स्पेशल अवॉर्ड फॉर वुमेन के लिए तो चुना ही गया था ही उन्हें बाजीराव मस्तानी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) अवॉर्ड भी दिया गया है. वहीं बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) का अवॉर्ड अनिल कपूर के खाते में गया. फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को बेस्ट डेब्यू कपल अवॉर्ड मिला है.

यहाँ देखे किसे मिला कौन सा अवॉर्ड:-

बेस्ट एक्ट्रेस : दीपिका पादुकोण (पीकू)
बेस्ट एक्टर : रणबीर सिंह (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट फिल्म : बजरंगी भाईजान
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : प्रियंका चोपड़ा (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : अनिल कपूर (दिल धड़कने दो)
बेस्ट डेब्यू कपल अवॉर्ड : सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी (हीरो)
वुमेन ऑफ़ द ईयर : प्रियंका चोपड़ा

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें