‘मोगाम्बो खुश हुआ’ यह डायलॉग जब भी लोगों को सुनने को मिलता है तो इस किरदार को परदे पर निभाने वाले दमदार अभिनेता अमरीश पुरी याद आते है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी की आज जयंती है.
अमरीश पुरी की जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उनको याद किया है. अमरीश पुरी का जन्म पंजाब राज्य के जालंधर में 22 जून 1932 को हुआ था.
वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे. 1971 में ‘रेशमा और शेरा’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.
अमरीश पुरी को फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगाम्बो के किरदार को लोग आज भी याद करते है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाये थे. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में उन्होंने दमदार अभिनय किया था.
12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गया. उनके किरदार, डायलॉग्स को लोग आज भी पसंद करते है.