एसिड अटैक की घटना और उसके बाद उसकी न्याय पाने की लड़ाई को फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में एक लड़की के साथ एसिड अटैक की घटना और उसके बाद उसकी न्याय पाने की लड़ाई को दिखाया गया है.
फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सरवाइवर के रूप में नजर आने वाली हैं.
दीपिका पादुकोण फिल्म में मालती के किरदार में हैं जो एसिड अटैक का शिकार होती हैं, जबकि विक्रांत मैसी अमोल के किरदार में हैं, जो मालती की इस पूरी लड़ाई में उसका साथ देते हैं.
बता दें कि ‘छपाक’ की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.
यहाँ देखिये ट्रेलर
Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna Gulzar