New Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा सिनेमा जगत शोक में डूब गया है.
ऋषि कपूर के निधन की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं.
ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर, बॉबी, सागर, कर्ज, अमर अकबर एंथोनी, दीवाना, बोल राधा बोल, अग्निपथ, मुल्क समेत एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया था.