छपरा: सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ. शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस बार 10th परीक्षा में विद्यालय के 117 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमे से सभी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना और विद्यालय का मान बढाया है.
उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र दस छात्रों हिमांशु कुमार गिरी, शुभम कुमार, प्रतान्जल सिंह, सौम्य शर्मा, मणि मार्तंड त्रिपाठी, मीसा भारती, शशांक शेखर, सुषमा कुमारी और प्राची कुमारी ने CGPA 10 हासिल किया है. वही 56 छात्रों ने CGPA 9.9 से 9, 49 छात्रों ने 8.9 से 8 और 2 छात्रों ने CGPA 7.9 हासिल किया है.
छात्रों के इस प्रदर्शन के बाद विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की है.