छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत उत्तीर्ण होकर पुनः एक बार फिर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 2016 सीबीएसई 10th की परीक्षा में शामिल 265 परीक्षार्थियों ने 100% सफलता अर्जित की है.
विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने बताया है कि परीक्षा में कुल 265 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 53 विद्यार्थियों को CGPA 10, 9 CGPA से 9.8 CGPA के बीच 64 विद्यार्थी, 8 CGPA से 8.9 CGPA के बीच 83 विद्यार्थी और 7 CGPA से 7.9 के बीच 66 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.
विद्यालय के निदेशक श्री सिंह के साथ साथ प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएँ दी हैं.