शिक्षको का अनशन प्रारम्भ

छपरा: 31 माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर 93 शिक्षकों द्वारा एक बार फिर आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया गया हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय परिषर में आयोजित इस अनशन को संबोधित करते परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि मढ़ौरा नगर पंचायत के 93 शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं.

उन्होंने कहा कि विगत 2 फरवरी को 93 शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर आमरण अनशन किया गया था जिसपर डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने 20 दिनों के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक वेतन का भुगतान नही हुआ. थकहार कर एक बार फिर अनशन करना पड़ा  लेकिन इस बार बिना खाते में वेतन गये अनशन ख़त्म नही किया जायेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.