वेतन के लिए टोला सेवकों ने डीईओ कार्यालय में किया हंगामा

वेतन के लिए टोला सेवकों ने डीईओ कार्यालय में किया हंगामा

छपरा: 9 माह से बकाये वेतन की भुगतान को लेकर टोला सेवक और तालिमी मरकज़ स्वंयसेवकों ने डीईओ कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

टोला सेवक और तालिमी मरकज़ स्वयंसेवक जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार से वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. स्वयंसेवकों द्वारा वेतन भुगतान करने का नारा भी लगाया जा रहा था.

जिले के सभी प्रखंड से एकत्रित स्वयंसेवकों का कहना है कि डीईओ अजीत सिंह ही साक्षरता विभाग के डीपीओ हैं. लेकिन पदभार ग्रहण करने के बाद से आज तक एक भी बार उनके द्वारा वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है. उनका कहना था कि विभाग में पदाधिकारियों की फ़ेरबदल के कारण 9 महीने से वेतन नही मिला जिससे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी हैं. उनका कहना है कि डीपीओ द्वारा कहा जा रहा है कि अनुपस्थिति विवरणी नही जमा होने से वेतन का भुगतान नही हो रहा है लेकिन स्वयंसेवकों का कहना है कि वह प्रतिमाह विवरणी जमा करते हैं. वही साक्षरता के प्रखंड समन्वयक और केआरपी का कहना है कि विगत 9 माह से उनका यात्रा भत्ता भी नही दिया जा रहा हैं. जिससे उनकी नही स्थिति दयनीय हो गयी है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें