शिक्षक दिवस पर शिक्षक ही रह गया भूखा, सेवा शर्त का नही हुआ प्रकाशन तो होगा स्कूल बंद

शिक्षक दिवस पर शिक्षक ही रह गया भूखा, सेवा शर्त का नही हुआ प्रकाशन तो होगा स्कूल बंद

छपरा: राज्य सरकार और उसके अधीन कार्यरत पदाधिकारियों की दया से शिक्षक दिवस पर ही शिक्षक भूखा हैं. तीन माह से वेतन की बात जोह रहे शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर ही वेतन नही मिला. राज्य कार्यालय द्वारा वेतन की राशि निर्गत होने के बाद शिक्षक विगत कई दिनों से लगातार वेतन को लेकर सक्रिय दिख रहे थे लेकिन इसका फ़ायदा शिक्षकों को नही मिला.

बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक ही भूखा है. श्री सिंह ने कहा कि विगत तीन वर्षों से शिक्षकों के सेवा शर्त को बनाया जा रहा है लेकिन अब तक वह पूरा नही हो पाया. जिससे शिक्षक काफी आहत है. सरकार बदला लेकिन शिक्षकों के प्रति नजरिया नही बदला.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार 9 सितंबर तक सेवा शर्त का प्रकाशन नही होगा तो संघ आंदोलन शुरू करेगा. विद्यालयों में पठन पाठन बंद रहने की बात कही.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें