लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने पर नामांकन होगा रद्द: कुलपति

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल हो सुदृढ़ करने की दिशा में कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने कार्य करना शुरू कर दिया है. कुलपति ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में नामांकन लेकर कक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू की है.

शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल ठीक करने के लिए अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि लगातार 15 दिनों तक कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के नामांकन को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. लगातार अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों को वाजिब कारण बताना होगा.

कुलपति के इस कड़े निर्णय से लगातार गायब रखने वाले छात्रों के लिए परेशानी बढ़ने वाली है साथ ही विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल के बेहतर होने के संकेत मिलने लगे है.   

 

0Shares
A valid URL was not provided.