4 मार्च से चलेगा शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन

4 मार्च से चलेगा शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान कार्य समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का बिगुल फूंक दिया गया है. राज्य कमिटी के आह्वान पर जिले में चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि समान कार्य समान वेतन, सेवा-शर्त, स्थानांतरण, प्रशिक्षण, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आगामी 4 मार्च को सभी प्रखंड मुख्यालय, 18 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा. साथ ही 21 मार्च को मशाल जुलूश के साथ 23 मार्च से अनिश्चित कालीन विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ को पत्र समर्पित कर दिया गया है.आंदोलन के सफल आयोजन को लेकर आगामी 28 फरवरी को सभी प्रखंड अध्यक्ष की बैठक आहूत की गयी हैं.

इस मौके पर रणविजय कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, जाहिर अहमद हुसैन, अजय कुमार, सुनील कुमार, अलका रानी मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें