छपरा: स्थानीय होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगन में विनीत एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया.
सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने किया. वहीँ मुख्य वक्ता डॉ उदय शंकर ओझा एवं रामदयाल शर्मा ने सेमिनार को संबोधित किया. श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान एवं उच्च अंक शिक्षित होने की निशानी नही है. जीवन की सफलता अच्छी नौकरी एवं उच्च पदस्थ होने से ज्यादा माननोचित होने पर है.
इस अवसर पर सेमिनार में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं से साथ शिक्षक उपस्थित थे.