छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे ‘भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं उत्थान’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे.
विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने एक प्रेस-वार्ता के माध्यम से बताया कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए इसे आने वाली पीढ़ी को सौंपना तथा संस्कृति के प्रतीकों आदि के मूल्य के महत्व को जीवंत बनाये रखना है.
इस दो दिवसीय कार्यशाला में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 600 विद्यार्थियों के साथ 12 विषय प्रमुख तथा 3 अधिकारीगण भाग लेंगे. 21 जुलाई से इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारम्भ होगा.