रिटायर्ड शिक्षक जांचेंगे मैट्रिक एवं इंटर की कॉपी!

छपरा: मैट्रिक एवं इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नई योजना बनाई गयी है. बोर्ड की योजना के अनुसार विद्यालयों से सेवा निवृत हो चुके शिक्षकों से मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है. इस आशय से सम्बंधित जारी दिशा निर्देश के अनुसार वैसे रिटायर्ड शिक्षक जिनकी उम्र 67 वर्ष से कम हो वे इस कार्य के लिए आवेदन कर सकते है.

शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन मेट्रिक के मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न कर 20 अक्टूबर तक जमा कर सकते है. जिससे की इस कार्य के लिए इच्छुक आवेदकों का आकंलन किया जा सके.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अगले वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजन की तिथि घोषित कर चुकी है परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है.

0Shares
A valid URL was not provided.