JEE एडवांस के नतीजे घोषित, जयपुर के अमन बंसल ने किया टॉप

नई दिल्ली:  IIT JEE एडवांस का रिजल्ट रविवार को  घोषित किया गया. जयपुर के अमन बंसल ने इस बार परीक्षा में टॉप किया है. यमुना नगर के भावेश धींगरा दूसरी और जयपुर के कुणाल गोयल तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, कोटा की रिया सिंह लड़कियों में टॉपर हैं.

IIT JEE एडवांस एग्जाम 2016 का आयोजन IIT गुवाहाटी ने जॉइंट ऐडमिशन बोर्ड 2016 के सहयोग से किया था.

इस बार परीक्षा में लगभग 1,98,000 छात्र शामिल हुए थे. ये परिणाम ही छात्रों के लिए देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ प्रतिष्ठित IIT में दाखिले का दरवाजा खोलेंगे. iit

आप इस लिंक  jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है.

 

0Shares
A valid URL was not provided.