CAT का रिजल्ट घोषित, पटना के सिद्धार्थ बने स्टेट टॉपर

CAT का रिजल्ट घोषित, पटना के सिद्धार्थ बने स्टेट टॉपर

पटना: कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानी (CAT) 2017 के नतीजों को घोषित कर दिया गया है. बीस छात्रों को सौ परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. जिसमें आइआइटी मद्रास के छात्र और मूलरूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले साई प्रणीत रेड्डी, सूरत के मीत अग्रवाल, थाणे के पैट्रिक डिसूजा विशाल वोहरा के अलावा 16 छात्र सौ परसेंटाइल प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल हैं. इस 20 छात्रों में दो महिलाएं व तीन नॉन इंजीनियरिंग प्रोफाइल के भी छात्र शामिल हैं. जबकि आइएमएस पटना के सिद्धार्थ कुमार को बिहार में सबसे ज्यादा परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.

ज्ञात हाे कि कैट के परिणाम को सोमवार को जारी किया गया. इस साल 20 प्रतिभागियों ने कुल 100 परसेंटाइल अंक हासिल किये हैं. गत 26 नवंबर को देश के 140 शहरों में इस टेस्ट का आयोजन किया गया था.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें