Patna: बिहार में इस बार मैट्रिक के परीक्षार्थी होली का पूरा मजा ले सकेंगे. मैट्रिक की परीक्षा होली से पूर्व खत्म हो रही है. बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) ने मैट्रिक परीक्षा-2018 के तारीखों की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि मैट्रिक 2018 की वार्षिक परीक्षा अगले साल 21 से 28 फरवरी के बीच होगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा.
तारीख-विषय
21 फरवरी-अंग्रेजी(सामान्य)
22 फरवरी-सामाजिक विज्ञान
23 फरवरी-विज्ञान
24 फरवरी-गणित
26 फरवरी-मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला, मैथिली)
27 फरवरी-द्वितीय भारतीय भाषा
28 फरवरी-ऐच्छिक विषय