अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सेंट्रल पब्लिक स्कूल  में आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों से सैंकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे. 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, प्रदेश सह संगठन मंत्री रौशन कुमार सिंह, छपरा नगर निगम मेयर राखी गुप्ता, सीपीएस निदेशक विकास कुमार, मुरारी शरण ने किया।

जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा:-
वर्ग छः में प्रियरंजन ने प्रथम, युवराज कुमार सिंह, द्वितीय ,मानसी कुमारी तृतीय

सप्तम वर्ग में आराध्या सिंह प्रथम साक्षी सिंह द्वितीय नित्या अग्रवाल तृतीय अष्टम वर्ग में शुभम कुमार प्रथम आरोही भारद्वाज द्वितीय अभिषेक कुमार तृतीय नवम वर्ग में प्रगति रश्मि प्रथम आयुषी द्वितीय आर्यन कुमार तृतीय दशम वर्ग में युवराज सिंह प्रथम प्रियंका कुमारी द्वितीय सिमरन कुमारी तृतीय 11वीं में मनोरंजन प्रथम निखिल राज द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सभी प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले

वर्गानुसार प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, मेडल मेंमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय छात्र दिवस व अभाविप के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पखवाडा़ कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान मेयर राखी गुप्ता ने कहा विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजन से उनके अंदर के छिपे प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है, वही प्रांत सह संगठन मंत्री रौशन कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के लिए कार्य करने वाला संगठन है और समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान करती है ,सीपीएस निदेशक विकास कुमार ने कहा कि यह आयोजन सभी विद्यालयों के सहयोग के कारण हो पाया जो कि एक सार्थक दिशा है, इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहने की आवश्यकता है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे ,विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, नगर एस एफ डी प्रमुख आशीष कुमार, रिशु राज,  सुमित कुमार,  कौशिक कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभंकर कुमार,  कुणाल कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें