अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई का हुआ गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई का हुआ गठन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया गया.

राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर पूनम सिंह सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. यह छात्र संगठन रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्य के द्वारा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करता है.

डॉ कुमार मोती सर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन आजादी के बाद 1948 में हुआ. यहां विश्वविद्यालय कैंपस एवं महाविद्यालयो में राष्ट्रीयता की भावना लेकर कार्य किया जाता है. जिला संयोजक सह निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.

विश्वविद्यालय इकाई में विश्वविद्यालय कैंपस अध्यक्ष विशाल कानोड़िया, उपाध्यक्ष रितेश प्रकाश (कॉमर्स), विकास कुमार (अंग्रेजी), शिवम यादव, अविनाश कुमार, आकाश कुमार, रजत राज, चांदनी किरण, कोषाध्यक्ष नेहा पाण्डेय, मीडिया प्रमुख प्रकाश रमन, खेल सचिव अमित कुमार, एसएफएस प्रमुख विष्णु शरण तिवारी, एसएफडी प्रमुख कौशिक कुमार विश्वविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण मोहन, प्रवीण कुमार, राहुल सिंह, हंनी प्रिया, सीमा शर्मा, प्रिया सिंह, प्रद्युमन शर्मा, विकाश आनंद, प्रशांत कुमार, रोहित कुमार चौरसिया, जिला एसएफएस राकेश कुमार साह, जिला एसएफडी सन्नी कुमार को दायित्व दिया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ पूनम सिंह मैम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ कुमार मोती सर, जिला संयोजक रजनीकांत सिंह, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें