रवि पाण्डेय बने ABVP बिहार के सह सदस्यता प्रमुख

रवि पाण्डेय बने ABVP बिहार के सह सदस्यता प्रमुख

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय पर सदस्यता अभियान चलाने को लेकर बैठक की गई. बैठक जिला स्तर एवं नगर स्तर का किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं इकाइयों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

बैठक दो चरणों में किया गया. पहला बैठक जिला स्तर के 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया तो वही नगर बैठक 2:00 से 3:00 तक की गई बैठक में बिहार प्रांत के सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय मौजूद रहे उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि सदस्यता विद्यार्थी परिषद का मूल कार्य है जिस से प्रत्येक वर्ष नए छात्र छात्राएं विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करते हैं. वही बिहार प्रांत के सह सदस्यता प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि इस बार पूरे बिहार प्रदेश के डेढ़ लाख सदस्यता करने का लक्ष्य है जिसमें छपरा का दस हजार का लक्ष्य है. इस बार विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान निशुल्क एवं ऑनलाइन किया जाना है. विद्यार्थियों को ABVP से जुड़ने के लिए abvp.org/join पर क्लिक कर दिए गए विकल्पों को भरकर सदस्य बनना होगा.

उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम यादव, यशवंत कुमार, रोहित पाण्डे, ललिता यादव SFD संयोजक विष्णु शरण तिवारी, रविशंकर चौबे, नगर मंत्री प्रकाश राज, कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार, नीरज यादव, प्रचार प्रसार प्रमुख अंबुज कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें