Today in History: 27 फ़रवरी की महत्वपूर्ण घटनाएँ

Today in History: 27 फ़रवरी की महत्वपूर्ण घटनाएँ

आइये इतिहास के पन्नों में 25 फ़रवरी  से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

  • 1557 लंदन में रूस का दूतावास खुला.
  • 1594 हेनरी IV फ्रांस का राजा बना.
  • 1921 वियना में इंटरनेशनल वर्किंग यूनियन ऑफ सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई.
  • 1931 क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली.
  • 1956 मिस्र में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला.
  • 1965 फ्रांस ने एकर अल्जीरिया में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
  • 1974 अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका ‘पीपुल’ की बिक्री शुरू.
  • 1988 को पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था.
  • 1999 नाइजीरिया में असैन्य शासन के लिए चुनाव
  • 2005 मारिया शारापोवा ने कतर ओपन खिताब जीता.
    • 2007 लान्साना कोयटे गुयाना के नये प्रधानमंत्री बने.
    • 2009 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को सौंपा.
    • 2013 पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बाजार में आग लगने से 20 लोगों की मौत.

    27 फरवरी को जन्में प्रमुख व्यक्ति

    • 1882 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक का जन्म.
    • 1943 राजनीतिज्ञ बी.एस. येदियुरप्पा का जन्म हुआ.

    27 फरवरी को हुए निधन

    • 1931 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का निधन.
    • 1956 लोकसभा के पहले स्पीकर जी. वी. मावलंकर का निधन.

     

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें