वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन निम्नवत किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
– 05203 बरौनी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05204 लखनऊ जं0-बरौनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 13 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन प्रत्येक वृहस्पतिवार 10 से 24 जून,2021 तक किया जायेगा ।
– 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन प्रत्येक शनिवार 12 से 26 जून,2021 तक किया जायेगा ।
– 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।