Chhapra: आगामी 19 से 27 दिसंबर तक सदर प्रखण्ड के महराजगंज पंचायत के अवधपुरा ग्राम में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.
यज्ञ आयोजन समिति के मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि यज्ञ श्री श्री 1008 अनंत विभूषित आदित्य नारायणाचार्य दूधिया जी महाराज के सानिध्य में होगा.
उन्होंने बताया कि यज्ञ में सम्मिलित होने वाले लोगों को बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ और दहेज मुक्त शादी करने की शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही समापन में पौधा देकर अतिथियों का सम्मान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा.
इस अवसर पर चंद्रशेखर सिंह, उमेश सिंह, राजेश्वर सिंह, बबलू सिंह, शत्रुघन सिंह आदि उपस्थित थे.