Chhapra: 63वीं राष्ट्रीय विद्यालय वुशू अंडर-17-19 बालक प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम जम्मू के लिए रवाना हुई. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य विद्यालय वुशू अंडर-17-19 बालक वर्ग के लिए 15 बालकों को चयनित किया.
जो आगामी 19 से 23 दिसंबर को जम्मू में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय विद्यालय वुशू बालक प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अंडर 17 टीम में 7 खिलाड़ी है जिनके कोच अनूप कुमार सिन्हा है. वहीं अंडर 19 में टीम 8 खिलाड़ी है जिनके कोच चंदन कुमार है. 15 चयनित खिलाड़ियों में 2 सारण के लाल है. अनोज कुमार और गोपी कुमार का चयन अंडर 19 के लिए हुए है.
सारण जिला वुशू संघ के सचिव विनय पंडित और कोच वरुण कुमार ने टीम को शुभकामनाएं दी है.