छपरा: सुहाग की रक्षा को लेकर सुहागीन रविवार को तीज का व्रत करेंगी. तीज को लेकर शहर में महिलाओ द्वारा खरीददारी जोरो पर है. पूरा बाज़ार सुहाग के सामानों से सजा हुआ है. जहाँ सुहागीन अपने पसंदीदा सामानों की खरीददारी जमकर कर रही हैं.
व्रत को लेकर शनिवार से ही अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. शनिवार को सुहागीन नहाय खा के साथ इस व्रत की शुरुआत करेंगी अगले दिन उपवास रखकर पूजा अर्चना के साथ कथा का श्रवन करेंगी. दो दिनों के इस व्रत को लेकर सुहागीन पुरे वर्ष इंतज़ार करतीं हैं.
इस व्रत के लिए विशेष पकवान पिरुकिया बनाया जाता है. हरितालिका तीज का व्रत भाद्रपद शुक्ल तृतीया को शिव और पार्वती के पुर्नमिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती ने 107 जन्म लिए थे कल्याणकारी भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए. अंततः मां पार्वती के कठोर तप के कारण उनके 108वें जन्म में भोले बाबा ने पार्वती जी को अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था. उसी समय से ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पतियों को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देती है.