Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र में छात्राओं से छेड़खानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में कुछ युवक बाइक से छात्राओं का पीछा करते और अभद्र टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने की सूचना मिलते ही दरियापुर थाना पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया। जांच के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रही दो मोटरसाइकिलों पर कुल ₹25,000 का चालान किया है। साथ ही वीडियो में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए आम जनता से अपील की है कि यदि ऐसी कोई आपत्तिजनक या असामाजिक गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।