बक्सर: स्थानीय सदर अस्पताल में खून से लथपथ रोहित पाण्डेय तेईस वर्षीय युवक को इलाज के लिए परिजनों द्वारा शनिवार को लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृत युवक रोहित पाण्डेय औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहोपाडा गांव निवासी राजेश पाण्डेय का पुत्र बताया गया है। हादसे को लेकर परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी,उसने स्वयं ही अपना गला रेत लिया है। हादसे के बाद कमरे में तडपता देख हमने तत्काल उसे अस्पताल लाया है।
पुलिस मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान कुछ बिन्दुओ पर संदिग्ध नजर आ रहे है।पोस्टमार्टम पश्चात युवक के शव को परिजनों के हवाले कर पुलिस जांच में जुटी है।
A valid URL was not provided.