छपरा जक्शन परिसर: निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन

छपरा जक्शन परिसर: निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन

Chhapra: युवा कांति रोटी बैंक और रेलवे चाइल्ड लाइन छपरा जक्शन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन छपरा जक्शन परिसर में किया गया. जिसमें दो सौ से अधिक लोगो की चिकित्सा जाँच की गई. इस चिकित्सा शिविर में अपोलो अस्पताल दिल्ली की डॉ प्रियंका रानी, डॉ अमित कुमार, डॉ राजेश कुमार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य हरेराम शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्जवलित कर युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष आकृति रचना, रेलवे चाइल्ड लाइन छपरा जक्शन के सी पी ओ शिशिर पांडेय, छपरा स्टेशन डायरेक्टर एस के शर्मा, स्टेशन सुपरिटेंडेंट आर के राम, GRP एसआई नागेंद्र कुमार और घनश्याम भगत ने किया.

युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने कहा कि प्रति दिन जक्शन पर खाना खिलाते हुए ये अनुभव हुआ कि कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें चिकित्सा की जरूरत है, वो असहाय असमर्थ है, जो अच्छी चिकित्सा का परामर्श नही ले सकते उन्ही को ध्यान में रखते हुए जक्शन परिसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन रेलवे चाइल्ड लाइन छपरा जक्शन के सहयोग से किया गया है. यह कार्य आगे भी विभिन जगहों पर किया जाएगा.

चिकित्सा जाँच शिविर में इनकी भी थी मुख्य भूमिका: अरुण पुरोहित, वरुण प्रकाश, सुधाकर प्रसाद, अरुण कुमार, रिंकी सिंह, मोनी कुमारी, अमित कुमार, मनीष मनी, विवेक चौहान, रंजन गुप्ता, मुकेश कुमार, हरेंद्र राय , राजेश कुमार गुड्डू, यश कुमार, समुंतला देवी, विकाश बैठा, विनोद यादव, सुषमा देवी और सभी सदस्य उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें