छपरा: कचरे की समस्या से निपटने के लिए शहर में लगाया जाएगा कचरा प्रबंधन प्लांट, गीले कचरे से बनेगा खाद

छपरा: कचरे की समस्या से निपटने के लिए शहर में लगाया जाएगा कचरा प्रबंधन प्लांट, गीले कचरे से बनेगा खाद

छपरा: शहर में बढ़ते कूड़े-कचरे की समस्या से निजात दिलाने के लिए छपरा नगर निगम जल्द ही शहर में कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने जा रहा है. इसके तहत मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम के तर्ज पर छपरा में विभिन्न जगहों पर कचरा प्रबंधन केंद्र बनाया जाएगा. इस कचरा प्रबंधन केंद्र में प्राकृतिक और पारंपरिक तरीके से गीले कचरे को इक्कठा कर खाद का निर्माण कराया जायेगा. यहां बनने वाले खाद को पैकिंग कर बेचा भी जायेग. साथ ही इस प्लांट के ज़रिये किसी भी प्रकार के प्रदूषण की समस्या भी नहीं होगी. छपरा में बहुत जल्द इसे शुरू कर दिया जायेगा.

श्यामचौक और हुस्से छपरा में लगेगा प्लांट

कचरा प्रबंधन के लिए नगर निगम द्वारा शहर के तीन जगहों पर प्लांट लगाया जायेगा. जिसमें एक शहर के श्याम चौक के पास, दूसरा हुस्से छपरा स्थित नगर निगम की पुरानी भंगार की जमीन पर लगेगा. वहीं तीसरे प्लांट को लेकर जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही इसे भी चिन्हित कर लिया जयेगा. प्लांट बैठाने को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

गीले कचरे से ऐसे बनेगा खाद

गीले कचरे से खाद बनना इस प्लांट के ज़रिए बिल्कुल आसान है. जिसमें सिंपल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सबसे पहले घर-घर से जाकर गीला और सूखा कचरा का उठाव किया जायेगा. जिसके बाद गीले कचरे को एक निश्चित स्थान और डंप किया जायेग. वहां उस कचरे से प्लास्टिक की बोतलें व अन्य बेकार की चीज़ें हटा ली जाएंगी. जिसके बाद उस गीले कचरे को कचरा प्रबंधन प्लांट पर लाया जायेगा. वहां कचरे को मशीन में डालकर महीन किया जायेगा. फिर उसे वहां बने विभिन्न कॉम्पोस्ट पिट(गड्ढे) में डाला जायेगा. डालने से पहले कॉम्पोस्ट पिट में नारियल के खोइयों का लेप और फिर दो लेयर में गोबर का लेप चढ़ाया जायेगा. इसके बाद इसमे रसायनिक केमिकल डालकर कचरे को सूखने के लिए छोड़ दिया जायेगा. जिसके बाद वह खाद में तब्दील होगा. इसके उपरांत मशीन में डालकर नगर निगम के टैग के साथ पैक करके 5 रुपय प्रति किलो बेचा जायेगा.

6 से 7 लाख का होगा खर्च

आपको बता दे कि इस प्लांट को लगाने में 6 से 7 लाख रुपये का खर्च की बात कही जा रही है. इसको लेकर नगर निगम सभागार में बुधवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक भी हुई. जिसमें मेयर के साथ नगर आयुक्त अजय सिन्हा व कनीय अभियंता के साथ स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में कचरा प्रबंधन प्लांट जल्द लगाने को लेकर चर्चा की गयी.

कचरा प्रबन्धन प्लांट लगाने से पहले लोगों को किया जायेगा जागरूक, दुकानदारों में बांटे जायेगें डस्टबिन

लोगों को गीली कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदान में इकट्ठा करने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा. जिससे कचरे के पृथक्करण में समस्या नहीं आयेगी. साथ ही उसे आसानी से कचरा प्रबंधन प्लांट ले जाया जा सकेगा. इसके अलावें नगर निगम शहर के दुकानदारों को गीला और सूखा कचरा रखने के लिए दो अलग अलग डस्टबिन भी देगा.

मेयर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम का किया था दौरा

गौरतलब है कि हाल ही में छपरा नगर निगम की मेयर, उपमेयर , नगर आयुक्त व कनीय अभियंता मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम स्थित कचरा प्रबंधन केंद्र को देखने गये थे. उन्होंने देखा कि  वहां गीला कचरा को इक्कठा कर कॉम्पोस्ट पिट लाकर खाद बनाया जा रहा था. इस तरह का कचरा प्रबंधन देख छपरा नगर निगम के पदाधिकारी प्रभावित हुए और इसे छपरा में भी जल्द शुरू करने की पहल की.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

मेयर प्रिया सिंह: फिलहाल शहर में 3 जगह प्लांट लगाने की कोशिश की जा रही है. अगर सबकुक ठीक रहा तो प्रत्येक 5 वार्ड पर एक कचरा प्रबन्धन प्लांट लगाया जायेगा.

नगर आयुक्त, अजय सिन्हा: बहुत जल्द ही इसे शुरू किया जायेगा. गीला कचरा के साथ सूखा कचरा का भी रिसाइकिलहो जायेगा. खाद बिकेगा तो निगम के आय का स्त्रोत भी बढ़ेगा.

कनीय अभियंता: एसके श्रीवास्तव के बताया कि प्लांट लगने से गीले कचरे से निपटारे में मदद मिलेगा. शहर को साफ रखना है तो लोगों को भी अपनी मानसिकता बदलनी होगी.

  1. सिंपल टेक्नोलॉजी से होगा गीले कचरे का निपटारा
  2. मुज़्ज़फरपुर के तर्ज पर बनेगा अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट
  3. श्याम चौक और हुस्से छपरा में बनेंगे दो प्लांट
  4. प्राकृतिक तरीके से निर्मित होगा खाद
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें