Chhapra: गुरुवार को सूचना मिली कि जिलाधिकारी सारण के आवास परिसर में पेड़ पर अजगर देखा गया है. सूचना पर अग्निशमन दल और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.
इस दौरान आवास के बाहर अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. रास्ते से जो गुजरता देखने के लिए रुक जाता.
पेड़ पर चढ़े अजगर को उतारने के लिए वन विभाग के कर्मियों ने सीधी के सहारे पेड़ पर चढ़ने की शुरुआत की. बाद में पेड़ की टहनी को काट कर अजगर को नीचे उतारा गया. इस दौरान उसे पकड़ने के लिए पहुंचे वन कर्मीयों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में जिलाधिकारी आवास के कर्मी के गार्ड के प्रयास से उसे पकड़ने में सफलता मिली.
वनपाल उदय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आवास में अजगर देखें जाने की सूचना मिली थी. जिसके बात अग्निशमन विभाग की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. अजगर को पकड़ लिया गया है. उसकी लंबाई लगभग 6 फिट है.
देखने के लिए जुटा रहा हुजूम
जिलाधिकारी आवास परिसर में अजगर देखें जाने की सूचना के बाद जिसे भी इस बात की जानकारी हुई वह देखने के लिए रुक गया. देखते ही देखते आवास के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. जो गुजरात जिज्ञासा वश देखने को रुक जाता. भीड़ हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वन विभाग के पास नही थे समुचित उपकरण
अजगर को रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम कोई खास तैयारी में नही दिखी. जैसे तैसे बोरा की मदद से अजगर को पकड़ा और अपने साथ ले गयी.