महाराजगंज लोकसभा चुनाव: ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ

Chhapra:महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में रविवार को मतदान हुआ. मतदान को लेकर 1848 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहाँ 18 लाख 914 मतदाताओं ने 11 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला तय कर दिया. मतदाताओं के आदेश अब EVM में कैद है. नतीजे 23 मई को आयेंगे.

छठे चरण के लिए हुए चुनाव में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में दिन चढ़ने के साथ ही वोट प्रतिशत ने भी रफ़्तार पकड़ी. सुबह में मतदान तेजी से हुआ. गर्मी और धूप के कारण दोपहर में अधिकतर मतदान केन्द्रों पर एका दुक्का मतदाता मतदान करने पहुंचे. शाम होते ही मतदाता वोट करने पहुँचने लगे. मतदान शाम 6 बजे तक हुआ.


ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ

6 बजे 51.2%
5 बजे 47%
4 बजे 43%
3 बजे 37%
2 बजे 35%
1 बजे 25.30%
12 बजे 21.10%
11 बजे 18.3%
10 बजे 16.9%
9 बजे 5.6%
8 बजे 2.7%

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 51.2% मतदान हुआ.
विधानसभावार मतदान का प्रतिशत

111- गोरियाकोठी 51.83%
112- महाराजगंज 52.13%
113- एकमा 54%
114- मांझी 50.49%
115- बनियापुर 54.53%
116- तरैया 54.35%

महाराजगंज संसदीय सीट: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न , 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा उत्साह, महाराजगंज में पड़े 51.2 फीसदी वोट

0Shares
A valid URL was not provided.